जालोर जिला कलक्टर ने प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला


स्वीप गतिविधि के तहत ‘नो बैग डे’ पर विद्यालयों में मतदाता जागरूकता थीम पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

जालोर। स्वीप गतिविधि के तहत जिलेभर के राजकीय विद्यालयों में शनिवार को ‘नो बैग डे’ पर मतदाता जागरूकता थीम पर चित्रकला, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर जालोर एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर में पहुँचकर स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया तथा बच्चों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया।

जिला कलक्टर ने ईएलसी क्लब के सदस्य विद्यार्थियों से किया संवाद

जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) सदस्य गरिमा चौधरी, प्रेम चौहान, श्रीराम कुमार सहित विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उन्हें लोकतंत्र में वोट के महत्वता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने भी विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता थीम पर बनाये गई ड्रॉइंग को सराहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी मोहनलाल परिहार, प्रधानाचार्य मनीष ठाकुर, उप प्रधानाचार्य पदमा नागर, शैलजा माथुर सहित अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

नाटिका के माध्यम से समझाया वोट का महत्व एवं मतदान की प्रक्रिया

शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर में कक्षा 11 व 12 की छात्राओं द्वारा पोलिंग स्टेशन एवं बूथ गतिविधियों का लाइव डेमोस्ट्रेशन करके दिखाया। वही मतदाता जागरूकता आधारित लघु नाटिका के मंचन व नृत्य के माध्यम से लोकतंत्र में वोट के महत्व एवं मतदान की प्रक्रिया को समझाया गया। इस दौरान बालिकाओं द्वारा मेहन्दी, रंगोली व पोस्टर के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला कलक्टर द्वारा विद्यालय स्तर पर स्वीप गतिविधियों का बेहतरीन संपादन करने पर प्रधानाचार्य अंशुबाला को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आहोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कुसुमलता चौहान व एईआरओ हितेश त्रिवेदी उपस्थित रहे।

जिले के शुभंकर ‘भालू’ को उकेरकर मतदान के प्रति किया जागरूक

शनिवार को आयोजित गतिविधियों के तहत महात्मा गांधी सीनियर सैकण्डरी विद्यालय जसवंतपुरा की बालिकाओं द्वारा जिले के शुभंकर ‘भालू’ को रंगोली के माध्यम से उकेरकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

श्रेष्ठ कार्य करने पर बीएलओ का हुआ सम्मान

आहोर विधनसभा क्षेत्र में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन द्वारा बीएलओ मातादीन व बाबूसिंह को सम्मानित किया गया।

जिलेभर में अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला

जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने राजकीय विद्यालयों में पहुँच मतदाता जागरूकता पर आधारित चित्रकला, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया साथ ही मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!