भाद्राजून। कस्बे स्थित अमर ज्योति स्कूल में चल रही 67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज रंगारंग प्रस्तुतियों व पारितोषिक वितरण के साथ समापन हुआ। व्यवस्थापक सुरेश राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णा सिह भाद्राजून, अध्यक्षता लीला राजपुरोहित जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाद्राजून सरपंच सुरेंद्र मीणा, तपस्विराज सिंह भाद्राजून, बांकली सरपंच विक्रम पटेल, पंचायत समिति सदस्य उका राम मेघवाल व मोहन सिंह राजपुरोहित चरली उपस्थित रहें। अमर ज्योति संस्था निदेशक हनुमान सिह बिठू की और से विजेता खिलाडिय़ों को मैडल व स्कूलों को ट्रॉफी प्रदान की गई। मंच संचालन का दायित्व भरत कोराणा ने निभाया। सोनू एण्ड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वही ध्वजतरण की रस्म के साथ ही लीला राजपुरोहित ने प्रतियोगिता समापन की घोषणा की। इस मौके शैलेंद्रपूरी, केवलराम, जैनाराम, कानाराम मेघवाल, मुकुल कुमार, विजय लक्ष्मी व बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक, विद्यार्थी ब्ब्मौजूद रहे। वहीं मुख्य अतिथि कृष्णासिह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इन्ही खिलाडीयो में से हो आगे जाकर देश का नाम रोशन करेंगे। 17 वर्ष बॉक्सिंग में सांकरणा विजेता व सैंट राजेश्वर उप विजेता रही। वही 17 वर्ष छात्रा वर्ग में सांकरणा विजेता व सेंट पॉल उपविजेता रही। वही 17 वर्ष छात्र वर्ग कराटे में सेंट पॉल विजेता व अमर ज्योति उप विजेता रही। 19 वर्ष छात्रा कराटे वर्ग में सेंट पॉल विजेता व अमर ज्योति भाद्राजून उप विजेता रही।