जालोर। राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगियाता 25 से 28 सितम्बर तक जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में आयोजित होगी। जिला कलेक्टर निशांत जैन ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए मैदान में श्रेष्ठतम प्रर्दशन करने का संदेश दिया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, आयुक्त नगर परिषद दिलीप माथुर व खेल अधिकारी ओम प्रकाश बारिया ने खिलाड़ियों को आवास, भोजन, यात्रा व मैदान सम्बंधित जानकारी देते हुए महिला टीमों को महिला प्रभारी व पुरुष टीमों को पुरुष प्रभारियो के साथ रवाना किया। जिला स्टेडियम प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि 1 से 6 सितम्बर तक आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत व क्लस्टर की विजेता टीमें जोधपुर के लिए रवाना हुई जो 28 सितम्बर तक अपना दमखम दिखायेगी। विजेता खिलाडियों को खेल विभाग द्वारा ट्रेक-सूट पहना दिए गए। ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग वॉलीबॉल, फुटबॉल,खो-खो, एथलेटिक्स, रस्सा कस्सी, बास्केटबॉल बॉल व टेनिसबॉल क्रिकेट में भाग लेंगी। खिलाड़ियों के चार दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान आवास, भोजन, यात्रा खेल विभाग व जिला प्रशासन जोधपुर की तरफ से निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।