आरएएस परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रशिक्षण सम्पन्न


1 अक्टूबर को जिले के 49 परीक्षा केन्द्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन

जालोर 26 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को लेकर जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, उप समन्वयक व उड़नदस्तों में नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुआ।जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि परीक्षा के दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपादित करें। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों, उप समन्वयक व उड़नदस्तों में नियुक्त अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग व कर्तव्य से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए परीक्षा सम्पन्न करवाने की बात कही। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा का  आयोजन 1 अक्टूबर को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। जालोर जिले में जालोर, आहोर सायला, भीनमाल व जसवंतपुरा के 49 परीक्षा केन्द्रों पर 12224 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मुख्य जिला शिक्षाधिकारी भैराराम चौधरी ने पॉवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों, उप समन्वयक व उडनदस्तों में नियुक्त अधिकारियों की कर्तव्य व दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, आहोर उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, सायला उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वैंकट, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी पूनम चौधरी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, उप समन्वयक व उडनदस्तों में नियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!