नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान जिले में 15 नामांकन पत्र खारिज


जालोर/सांचौर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान मंगलवार को जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तुत कुल 120 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत 15 नामांकन पत्रों को खारिज किया गया । उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनावों के लिए प्रस्तुत हुए नाम निर्देशन पत्रों की मंगलवार को समीक्षा की गई। आहोर विधानसभा में प्राप्त कुल 43 नाम निर्देशन पत्रों की जांच के उपरान्त 36 नामांकन सही पाये गये तथा 7 नामंकन खारिज किये गये। आहोर विधानसभा में शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) से करणसिंह का 1 नामांकन खारिज किया गया तथा उनके निर्दलीय के रूप में 2 नामांकन सही पाये गये तथा आम आदमी पार्टी से रणे खां के 2 व निर्दलीय के रूप में 1 नामांकन खारिज किया गया एवं उनका निर्दलीय के रूप में 1 नामांकन सही पाया गया। वही निर्दलीय अजाराम, मदनलाल व पारसमल राणा का 1-1 नामांकन खारिज किया गया। इसी प्रकार जालोर विधानसभा में प्राप्त कुल 17 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत 14 नामांकन सही पाये गये तथा 3 नामांकन पत्र जिनमें रचनात्मक जन मोर्चा से कान्तिलाल एवं निर्दलीय मदाराम का नामांकन खारिज किया गया वही निर्दलीय पवनी देवी के 3 नामांकनों में से 1 नामांकन कमी पाये जाने पर खारिज किया गया। भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त कुल 21 नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त 19 नामांकन पत्र सही पाये गये तथा 2 नामांकन पत्र जिनमें आजाद समता पार्टी (कांशी राम) से दलाराम का 1 नामांकन खारिज हुआ तथा कृष्ण कुमार राजपुरोहित का अभिनव राजस्थान पार्टी से 1 नामांकन पत्र कमी पाये जाने पर खारिज किया गया एवं उनके अभिनव राजस्थान पार्टी व निर्दलीय के रूप में 1-1 नामांकन पत्र सही पाये गये। रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में संवीक्षा के उपरांत प्राप्त सभी 14 नामांकन पत्र सही पाये गये। इसी प्रकार सांचौर विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त कुल 25 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरान्त 22 नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये तथा 3 नाम निर्देशन जिनमें भारतीय जनता पार्टी से दानाराम, आम आदर्मी पार्टी से रमेश बिश्नोई व निर्दलीय कानाराम का नाम निर्देशन कमी पाये जाने पर खारिज किया गया। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया के दौरान 9 नवम्बर, गुरूवार को मध्यान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!