चरण पादुकाएं पाकर खिले बच्चों के चेहरे


जालोर। जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलड़ी में जालौर के पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. जीतेन्द्र कुमार सोनी का प्रेरणादायक अभियान चरण पादुका योजना को एक अभियान के रूप में लेकर शिक्षक गिरीश कुमार बोहरा ने अपने मित्रों ललित खत्री, नरेन्द्र छिपा, प्रवीण वैष्णव, गोविन्द प्रजापत जीतराज, दिनेश प्रजापत व समस्त स्टॉफ के सहयोगीयों के सहयोग से कक्षा 1 से 5 तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए चरण पादुका की व्यवस्था की जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर सिंह मेहरू ने शिक्षक बोहरा की इस पहल की सराहना कर नियमित रूप से पहनकर आने की बात कहीं। पीईईओ जोराराम विश्नोई ने कहा की बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखकर परमात्मा भी खुश होता है। आरपी दुदसिंह ने बच्चों को नियमित रूप से अध्ययन के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक शम्भूसिंह चारण ने हमेशा बच्चों को मेहनत व लगन से आगे बढऩे की बात कहीं। शिक्षक गिरीश बोहरा ने बच्चों को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलकर आगे बढऩे को कहा। शिक्षक बाबूलाल चौधरी ने सभी बच्चों को अनुशासन व नियमित रूप से विद्यालय आने को कहा साथ ही सभी अतिथियो का आभार जताया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष शंकरराम चौधरी, शिक्षक महेंद्र भाटी, ममता सेरावत, सरोज कंवर, सीता मीना, राजेंद्र सिंह भाटी, चंद्रवीर सिंह, भगाराम चौधरी समेत सभी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!