जालोर। राज्य सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग खेल पंचांग-2023-24 के अनुसार 67वीं विद्यालयी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, द्वितीय समूह, 14 वर्ष लॉन टेनिस छात्र-छात्रा रा.उ.प्रा.वि. खुमा की ढाणी में आयोजित की जा रही है।प्रतियोगिता के तृतीय दिन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रा.उ.प्रा.वि. हनुमानशाला जालोर व रा.उ.प्रा.वि. खुमा की ढाणी के मध्य खेला गया जिसमें रा.उ.प्रा.वि. हनुमानशाला जालोर की टीम विजेता रही तथा खुमा की ढाणी टीम उपविजेता रही। फाइनल मुकाबले से पूर्व जालोर क्लब के टेनिस कोर्ट पर संस्था प्रधान प्रकाश नारायण गहलोत ने परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक पारसमल, हीराराम, मेहबूब खां व रेखा सैनी, अध्यापक नरेन्द्र कुमार व अश्विनी कुमार सहित टीम प्रभारी, निर्णायक व खेलप्रेमी उपस्थित रहे। रा.उ.प्रा.वि. खुमा की ढाणी के प्रांगण में 23 सितम्बर, शनिवार को समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।