जोधपुर साइंस ओलम्पियाड (JSO-2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
जोधपुर साइंस ओलंपियाड हेतु आवेदन https://jso.net.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकते है
जोधपुर। शास्त्री सर्किल जोधपुर स्थित नीट व जेईई के संस्थान जोधपुर एकेडमी द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा साइंस ओलंपियाड के पोस्टर का विमोचन किया गया। एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति आकर्षक पुरुष्कार और प्रमाणपत्र को लेकर जोधपुर एकेडमी जोधपुर करवा रहा जोधपुर साइंस ओलंपियाड का आयोजन।
जोधपुर साइंस ओलंपियाड के आवेदन शुरू
एकेडमी के सीओओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति आकर्षक पुरूस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त कर पाएंगे।
जोधपुर साइंस ओलंपियाड में कौन भाग ले सकता
-सभी विधार्थी जो कक्षा 8 से 12 तक अध्यनरत है जेएसओ 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार से 13 अक्टुंबर तक चलेगी परीक्षा 15 अक्टुम्बर को ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।