पेयजल एवं विद्युत विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न
सांचौर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पेयजल एवं विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।जिला कलेक्टर ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी गर्मी के सीजन को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा आमजन हेतु पर्याप्त पानी का स्टोरेज रखें। उन्होंने जिले के राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं नर्मदा नहर के रेजिंग पॉइंट पर अवैध पाइपलाइन डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के सीजन में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी पृथ्वी सिंह, अधीक्षण अभियंता (अतिरिक्त प्रभार) डिस्कॉम तारिक सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।