जालोर।जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा राज्य के चारों दिशाओं जिसमें रामदेवरा, गोगामेड़ी, त्रिनेत्र गणेशजी एवं बेणेश्वर धाम से प्रारंभ हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा प्रदेष कि लगभग सभी विधानसभाओं मे से होते हुए गुजरी जिसमें मिला प्रचंड जन समर्थन बता रहा है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा।सांसद पटेल ने बताया कि 25 सितंबर , 2023 को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश द्वारा जयपुर कि दादिया ग्राम पंचायत में रिग रोड़ पर टाॅल के पास परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन को लेकर आयोजित विराट जन सभा को देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।सांसद पटेल ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी 25 सितंबर को अधिकाधिक संख्या में जयपुर पहुंच कर परिवर्तन संकल्प यात्रा की विराट जनसभा में विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी संबोधन को सुने एवं सभा को सफल बनायें।सांसद के निजी सचिव ने बताया कि सांसद देवजी पटेल का जन्मदिन 25 सितंबर को है, परन्तु सांसद पटेल आज रविवार को जयपुर पहुंचेगे तथा कल सोमवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन लेकर आयोजित विराट जनसभा में शिकरत करेंगे।