सांचौर में हादसे को निमंत्रण दे रहा हाड़ेचा रोड़ पर बना खुला नाला


 -चार दिन पूर्व एक युवक नाले में गिरने के बाद मौत होने के बावजूद भी नगर परिषद के अधिकारी नही दे रहे ध्यान         

सांचौर। विकास पर करोड़ों खर्च के बाद भी शहर की स्थिति में सुधर नहीं हो रहा है। हाड़ेचा बस स्टेण्ड से लेकर डाउड़ा नाड़ी तक खुला नाला होने से दुर्घटना को न्योता दे रहा है। शहर का हाड़ेचा रोड़ मुख्य रास्ता जिसके कारण कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है। हाड़ेचा रोड़ पर बना मुख्य नाला सड़क से नीचे है ऐसे में हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। चार दिनों पूर्व एक युवक अरविंद कुमार जीनगर बरसाती पानी में बह गया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। जिसके बावजूद भी नगर परिषद के अधिकारी खुले नालो पर ढ़क्कन नही लगा रहे है। हाड़ेचा बस स्टेण्ड से लेकर डाउड़ा नाड़ी तक 5 से 6 फुट गहरा नाला खुला पड़ा है। वहीं नाले में गंदा कीचड़ भरा हुआ है। नाला ओवरफ्लो होकर सड़क व रास्ते पर भी कीचड़ फैल जाता है। जिसके कारण अब तक कई लोग इसमें गिरकर चोटिल हो चुके हैं। वहीं हाड़ेचा रोड़ नगर परिषद सभापित नरेश सेठ के निवास के आगे भी नाला खुला हुआ है। जिसके बाद भी अभी तक नगर परिषद के अधिकारी निंद से नही जाग रहे है। इस खुले नाले के बारे में कई बार पशु भी गिर कर चोटिल हो रहे है। बारिश के समय नाला खुला होने से प्लॉस्टिक संग अन्य गंदगी जाती है। इस कारण नाला जाम होता है और दूषित पानी सड़कों पर बहता है। नाले के खुले होने के चलते हादसे का खतरा तो बना ही रहता है इसके साथ ही घरों आगे गंदगी व बदबू भी फैली रहती है। आए दिन खुले नाले के चलते नाले का गंदा पानी व कचरा सड़कों पर फैल जाता है। 

नगर परिषद की उदासीनता  

गौरतलब है कि शहर के एक मात्र मुख्य नाला बना हुआ है जिससे पूरे शहर का गंदा पानी चल रहा है। बारिश के समय में मुख्य नाला ऑवरफ्लो होने के बाद सड़क पर गंदा पानी फैला रहता है। अनदेखी के चलते किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को आज तक खुला नाला नजर नहीं आया। जिसका खामियाजा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है। 

बीमारी फैलने की आशंका  

वर्षो से खुला नाला होने के कारण नाले पर गंदगी फैली रहती है जिसके चलते नाले पर मच्छरों की तादाद में इजाफा हो रहा है। जिसके कारण बीमारी फैलने का डर हमेशा बना रहता है। इसके साथ ही शहर के जीनगर कॉलोनी स्थित सरकार विद्यालय जाने वाली विद्यार्थी कभी भी बीमारी की चपेट में आ सकती है।

करना होगा जल्द उपाय 

हाड़ेचा रोड़ पर दिनभर ट्रैफिक गुजरने के कारण खुला नाला हादसे का निमंत्रण दे रहा है। बारिश के दौरान कई बार खुला नाला दिखाई नहीं देता है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है। प्रशासन के अधिकारियों को जल्द ही खुले नाले को सड़क से उपर लेकर ढक्कर लगाकर सुरक्षित करना होगा। क्योंकि सड़क पर दौडऩे वाले वाहन कई बार अनियंत्रित होकर खुले नाले में चले जाते हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नाले का सड़क से उपर निर्माण कराया जाना चाहिए। जिससे हादसे को रोका जा सकता है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!