सांचौर। नर्मदा नहर की भीमगुड़ा वितरिका से निकलने वाली सुराचंद माइनर में टेल तक पानी पहुंचाने, वितरिका की साफ-सफाई करने तथा मरम्मत करने की मांग को लेकर किसानों का धरना चौथें दिन भी जारी है। टांपी हैड के सामने धरने पर बैठे किसानों ने सिंचाई के लिए समय पर पानी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हर साल पानी की मांग को लेकर भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। नर्मदा नहर परियोजना विभाग की लापरवाही से भी सिस्टम से विभाग पानी देने में फेल हो रहा है। अब माइनर में पानी नहीं आने से सिंचाई का संकट गहराने लगा है। सुराचंद माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंचने को लेकर किसानों ने नर्मदा विभाग के मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन भेजा। किसानों ने कहा कि नर्मदा नहर परियोजना के मुख्य अभियंता को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। किसानों ने बताया कि इस बार तो नेहड़ के इलाकों में माइनरों में बबूल की झाडिय़ां उगी हुई है। कई जगह मिट्टी से भरी पड़ी है। ऐसे में नहर का पानी अंतिम टेल तक नहीं पहुंच पाएगा। किसानों ने बताया कि माइनर में गुजरने वाले ए, बी, सी सब माइनरों में पानी नहीं आया है और न ही साफ-सफाई की गई है। किसानों ने बताया कि इधर, रबी सीजन को लेकर आस लिए बैठे हुए है। पानी नही आने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रबी सीजन को लेकर किसानों ने अपने खेतों को तैयार कर लिया था। मगर नर्मदा नहर के पानी की आस लगाए बैठे किसानों को अब नहर के पानी का इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि समय रहते पानी नहीं दिया गया तो फसल खराब हो जाएगी।