पक्षकारों की आपसी सहमति से राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामले निस्तारित


भीनमाल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गत एक दिन पूर्व आयोजित लोक अदालत हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारून द्वारा भीनमाल तालुका मुख्यालय के लिए लोक अदालत हेतु दो बैंचों का गठन किया गया। तालुका मुख्यालय पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र सहू एवं सिविल न्यायाधीश महेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में गठित पृथक् पृथक् बैंचेज में राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति व समझाइश उपरांत पक्षकारान द्वारा विवादों में समझौता करने पर नियमानुसार लोक अदालत में मामले अंतिम रूप से निस्तारित किए गए। प्रथम लोक अदालत बैंच में बतौर सदस्य उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी ने मौजूद रहे। इसी प्रकार से न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच में एसीजेएम कोर्ट एवं जेएम कोर्ट के लम्बित विवाद समझोते से निस्तारित किए गए। द्वितीय लोक अदालत बैंच में बतौर सदस्य पैनल एडवोकेट कन्हैयालाल मौजूद रहे। लोक अदालत में तालुका मुख्यालय के न्यायालयों में लंबित 76 राजीनामा योग्य लम्बित प्रकरणों सहित काफी संख्या में भीनमाल एवं जसवंतपुरा क्षेत्र राजस्व न्यायालयों के प्रकरण एवं धन वसूली के कुछ प्री-लिटिगेशन प्रकृति के प्रकरण निस्तारित हुए। लोक अदालत की बैंचेज के समक्ष संबंधित अधिवक्तागण की पक्षकारों को समझाइश में सक्रियता से मौजूदगी रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!