गांवों में नेटवर्क की समस्या, गिरदावरी ऑफलाईन करवाई जाए -देवल



रानीवाड़ा। रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने राजस्वमंत्री रामलाल जाट को पत्र लिखकर ऑफलाईन गिरदावरी कराए जाने की मांग की है। देवल ने पत्र में लिखा है कि विगत 40-45 दिनों से प्रदेश में बारिश नहीं होने के कारण खरीफ सीजन 2023 की किसानों की फसलें जलकर नष्ट हो गई हैं और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फसल खराबे के आंकलन के लिए 15 सितम्बर से शुरू होने वाली गिरदावरी राजस्व अधिकारी मोबाईल एप के माध्यम से की जानी है लेकिन इसमें समस्या यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कर खेतों में मोबाईल नेटवर्क उपलब्ध नहीं रहता है और फसल खराबे के फोटो व जीआई टैग, लोकेशन व अन्य जानकारियां पोर्टल पर अपलोड होने में काफी समय लगता है। अत्यधिक समय लगने के कारण पटवारियों को गिरदावरी करने में काफी समय लगेगा और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण निकट भविष्य में शीघ्र ही आचार संहिता प्रभावी होने की पूरी-पूरी संभावना है। आचार संहिता प्रभावी हो जाने पर किसानों को समय पर मुआवजा मिलने में परेशानी आएगी। कई बार पटवारी अवकाश पर होने के कारण भी मोबाईल एप जिस पटवारी की आईडी से खुलता है वो अगर अवकाश पर है तो दूसरा पटवारी जिसके पास उस पटवार मंडल का कार्यभार है वह दूसरे पटवारी की आईडी से लॉगिन नहीं कर पाता है। ऐसी कई तकनीकी खामियों से ऑनलाई नगिरदावरी में अधिक समय लग सकता है। इसलिए ऑफलाईन गिरदावरी कराया जाना आवश्यक है। राज्य सरकार ऑफलाईन गिरदावरी कराये जाने के आदेश अविलम्ब जारी करे और किसानों को राहत पहुंचाये


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!