सांचौर। गांधी जयंती के अवसर पर आलोक बल सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर द्वारा गांधी जी के संदेश को लेकर अहिंसा परमो धर्म।।” रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सदमती दे भगवान का संदेश लेकर गांधी जी के वेश में रैली निकाली गई रैली स्कूल से शुरू होकर कलेक्टर ऑफिस, दरबार चौक, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, विवेकानंद सर्किल होते हुए अन्य मोहल्ले में गांधी जी के संदेश को दिया गया। संस्था प्रधान सुखराम खोखर के नेतृत्व रैली प्रभारी किशन लाल बिश्नोई व हीना खत्री ने बच्चों व बच्चियों के रैली का नेतृत्व किया। अन्य स्टाफ में अश्विन कुमार सुथार, आदुराम मेघवाल, हिमांशु भागीरथ मेघवाल, हेमंत विरावा, सुमन बिश्नोई, शीला गर्ग, ज्योति राजपूत, कृष्ण राव, प्रियंका सोनी, वर्षा राजपूत, मधु प्रजापत, रतनलाल सुआरा व श्रवण कुमार गहलोत मौजूद रहे। रैली का बाजार में जगह-जगह लोगों द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया गया।