बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जालोर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि बालिकाओं को हमेशा अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना चाहिए। मीणा बुधवार को कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होेंने बालिका दिवस के शुभारंभ के बारे में बताते हुए कहा कि बालिका दिवस का उद्देश्य बालिकाओं को अपनी का एहसास कराने एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उपस्थित बालिकाओं को कहा कि वे पढ़ाई के साथ साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भाग ले। उन्होंने कहा कि लडकिया लडकों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, इसलिए कड़ी मेहनत और निष्ठा से मेहतन कर आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रयास करने चाहिए। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह रोकथाम अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि यदि कहीं पर बाल विवाह होता है या होने की सूचना मिलती है तो उपखंड कार्यालय, थाने के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भी इसकी सूचना दी जा सकती है। इस दौरान उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।