सांचौर। जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने राजस्थानी प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर केंद्र गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र। पत्र में बताया कि राजस्थान के प्रवासी देश के सभी राज्यों सहित विदेशों में व्यापार कर अपने परिवार का पालन-पोषण सहित देश के अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा सहयोग करते है। इन प्रवासी बन्धुओं को हमेशा स्थानीय लोगो द्वारा प्रताड़ित करने की सोशल मिडिया के माध्यम से खबरे मिलती है।पिछले दिनों कर्नाटक में नगराथपेट इलाके के झुमा मस्जिद रोड पर दिन दहाड़े राजस्थानी प्रवासी गोपालभाई धुखाजी राजपुरोहित की दुकान में अनाधिकृत प्रवेश कर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की गई। इस प्रकार की अनहोनी घटनाओं से प्रवासी बंधु भयभीत है, क्योंकि अपनी जन्मभूमि छोड़कर बाल-बच्चों के साथ रोजी-रोटी कमाने के लिए देश के विभिन्न प्रान्तों में अपना व्यवसाय करने आते है और जब उनके साथ इस प्रकार की घटनाएँ होती है, जो चिंता का विषय है।इसी प्रकार महाराष्ट्र के नाशिक शहर में स्थानीय लोगो द्वारा राजस्थानी प्रवासी व्यापारियों को व्यवसाय में परेशान कर अवैध वसुली एवं पड़ताडित किया जा रहा है जिसके संबंध में प्रवासियों द्वारा स्थानीय पुलिस को अवगत करवाने के उपरान्त कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे प्रवासियों में भारी रोष है। अतः इन घटनाओं पर जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही की जायें तथा प्रवासियों के साथ इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इनके लिए कठोर कानून बनाया जायें ताकि प्रवासी बंधु अपने परिवार के साथ सुख-शांति के साथ व्यवसाय कर अपने परिवार तथा देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ कर सकें।