रानीवाड़ा। 17 सितंम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत श्री रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर पार्षद ईकबाल मिस्त्री ने बताया कि 17 सितंम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में इस बार की थीम कचरा मुक्त भारत के उद्धेश्य को लेते हुए, जागरूकता अभियान, शुरू किया जिसके तहत सफाई अभियान, जागरूकता रैली, स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र सुरक्षा अभियान, पौधारोपण कार्यक्रम किये जायेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका रानीवाड़ा के अध्यक्ष जेठी देवी, अधिशाषी अधिकारी महिपाल सिंह, सफाई निरीक्षक विजय कुमार, जगदीश जाट, रमेश, एसबीएम प्रभारी प्रशान्त शर्मा, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर पार्षद ईकबाल मिस्त्री, पंकज पंवार सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।