सांचौर में कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत हुए स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम


सांचौर। नगरीय क्षेत्र में कचरा मुक्त भारत अभियान-2023 के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के मुख्य मार्ग व गलियों में साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। स्वच्छता के लिए श्रमदान कर आमजन से अपने आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता रखने का आह्वान किया। स्वच्छता को सेवा मानकर इसके प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने बताया कि नगर परिषद के तत्वाधान में थीम एक तारीख एक घंटा के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों कार्मिकों एवं मनरेगा कार्मिकों द्वारा श्रमदान करते हुए देशहित में स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जालोर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, डॉ. भूपेंद्र विश्नोई, उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई, नगर परिषद सभापति नरेश सेठ, कनिष्ठ सहायक अरविंद पूनिया सहित अधिकारी कार्मिक व्यापार संघ के सदस्य व आम नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!