देवासी ने नवीन ग्राम पंचायत भवन, खेल कूद प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया
सरनाऊ। पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने ग्राम पंचायत कूड़ा के नवीन पंचायत भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूड़ा के नवीन कक्षा-कक्ष के उद्घाटन, राबाउप्रावि विद्यालय वासन देवडान के क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों द्वारा आयोजन आभार कार्यक्रम, मयूर कॉलेज महाविद्यालय पांचला में आयोजित जिला स्तरीय खेल खुद प्रतियोगिता में भाग लिया। देवासी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं कांग्रेस सरकार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया।देवासी ने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए मैंने हमेशा मजबूती से पैरवी कर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी। देवासी ने कहा कि कूड़ा ग्राम पंचायत में विकास के कार्य एक मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में ऐसे विकास के कार्य कर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं। इस दौरान सरनाऊ प्रधान, वरिष्ठ कांग्रेसी भीखाराम सारण, जिला परिषद सदस्य प्रवीण विशनोई, पूर्व सरपंच वरिंगाराम विश्नोई, सुजानाराम खिलेरी, सरपंच महादेवाराम मेघवाल, जोइताराम मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष वरदाराम माली, पूर्व उप प्रधान दरगाराम देवासी, हड़मताराम मेघवाल, बाबु गिरी गोस्वामी, हीरालाल विश्नोई, देवीलाल विश्नोई, उपसरपंच प्रतिनिधि उमाराम चोधरी, पूर्व उप सरपंच प्रतिनिधि नारणाराम चौधरी, सोनाराम चौधरी, पीथाराम चौधरी, कुपाराम चौधरी, वाचना राम चौधरी, मूगाराम चौधरी, नानजीराम प्रजापत, सांवलाराम सेन भानाराम देवासी, रमेश सारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।