शहर में कुत्ते के चोरी की चर्चा जोरों पर
सांचौर। शहर के माखुपुरा चेक पोस्ट के पास से नगरपरिषद के आयुक्त का 1 कुत्ता मंगलवार रात को चोरी हो गया। इसके बाद पूरे शहर में कुत्ते के चोरी की चर्चा जोरों पर है। वहीं इस कुत्ते के पोस्टर भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। इसमें कुत्ते या चोर का पता बताने पर 11 हजार का इनाम रखा हुआ है।जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को नगर परिषद के आयुक्त श्रवण जाट माखुपुरा चेक पोस्ट पर गए थे। इस दौरान कुत्ता उनके साथ था। इसके बाद अचानक कुत्ते को अज्ञात लोग लेकर चले गए। काफी देर तक नजर नहीं आने पर कुत्ते की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद बुधवार को कुत्ते के गुम या चोरी होने के पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किए गए। इसमें बाकायदा जानकारी देने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की गई। पोस्टर में नगर परिषद में सफाई ठेकेदार के कार्मिक चतरा राम के नंबर डाले हुए थे। जैसे ही पोस्टर वायरल हुए तो लोगों ने चतरा राम को फोन करके अलग-अलग जगहों पर कुत्ते के होने की जानकारी दी गई। दिन भर ज्यादा फोन आने के बाद शाम को चतरा राम ने फोन उठाने बंद कर दिए।