सांचौर। सांचौर के संस्थापक राव बल्लू चौहान के स्मारक एवं सर्किल का शिलान्यास श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम द्वारा किया गया। राजपूत सभा संस्था द्वारा ज्ञापन देखकर एवं जनमानस की भावना के अनुरूप शहर के कचहरी चौराहे पर पूर्व शासन राव बल्लू की प्रतिमा लगाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। सांचौर राजपूत सभा संस्था द्वारा कुछ समय पूर्व स्थानीय विधायक व मंत्री सुखराम बिश्नोई को ज्ञापन देकर राव बल्लू के नाम सर्कल एवं स्मारक बनाने की मांग की जा चुकी है। उसी मांग पर नगर परिषद प्रशासन एवं श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री ने सकारात्मक रूप अपनाते हुए कचहरी परिसर के पास में गुरूवार को राव बल्लू चौहान के सर्किल का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इस स्थान पर राव बल्लू की प्रतिमा लगाई जाएगी। इस दौरान नगर परिषद सभापति नरेश सेठ, राव मोहन सिंह चितलवाना, दिनेश वैष्णव पार्षद, राव लोकेन्द्र सिंह, रामसिंह चारनीम, महावीर सिह दांतिया, नरपत सिंह अरनाय, जोगसिंह विरोल, चन्दनसिंह विरोल, पूर्णसिंह परावा, महेन्द्र सिंह झाब, महेंद्रसिंह राव, भगवान सिंह कारोला, कल्याणसिंह बावरला, हीरसिंह रणोदर, मोहम्मद शाहिद पूर्व पार्षद, महेंद्र माली, सीए सत्येन्द्र विश्नोई, लाखाराम देवासी, हिंदूसिंह दूठवा, कानसिंह परावा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।