गणेश महोत्सव में महोत्सव के अंतिम दिन गुजराती व राजस्थानी गीतों पर किया गरबा नृत्य


सांचौर। शहर के नेहरू कॉलोनी में श्री मंगलमूर्ति गणपति मंडल की ओर से गणपति महोत्सव की धूम मची हैं। जिसमें बुधवार रात को गणपति महोत्सव के अंतिम दिन स्मृति वन अध्यक्ष अमराराम माली, युवा नेता दानाराम चौधरी ने शिरकत की। बुधवार को श्री मंगलमूर्ति गणपति मंडल की और से अंतिम गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरबे महोत्सव में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार के भामाशाह पार्षद डॉ दिनेश वैष्णव व हाड़ेचा सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट अशोक वैष्णव रहे। गरबे में गुजराती एवम राजस्थानी गीतों पर काफी उत्सा देखने को मिला। ज्ञात रहे कि श्री मंगलमूर्ति गणपति मंदिर में गणेश चतुर्थी से गणेश महोत्सव का 16 वर्ष से आयोजन किया जा रहा है। जिस से लोगों गरबों का आयोजन शहर के गणेश महोत्सव में गरबा खेलने नेहरू कॉलोनी में पिछले 16 सालों का मौका मिलता है। इस प्रकार के से श्री मंगलमूर्ति गणपति मंडल की आयोजनों से लोगों में आपस में ओर से गरबा महोत्सव में एकता देखने को मिलती है।इस दौरान पार्षद डॉ दिनेश वैष्णव, हाड़ेचा सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट अशोक वैष्णव, आलोक स्कूल निदेशक सुखराम खोखर, श्री पार्श्वनाथ स्कूल निदेशक ओम प्रकाश चौधरी, लक्ष्मण सिंह गोहिल , सोहनराज चौधरी, गणपत पुरोहित पालड़ी, कुशाल जोशी, प्रवीण वैष्णव, गोरखाराम माली, रमेश दर्जी नेनोल, श्रवण दास वैष्णव, नरपत दास वैष्णव, एडवोकेट महेंद्र वैष्णव, गणपत सोनी, मदन दर्जी, दीपक वैष्णव, नवरत्न शर्मा, चौथा राम चौधरी, भावेश दर्जी, किशोर वैष्णव, ईश्वर भेमाजी दर्जी, दिनेश दर्जी, रोहित शर्मा, विकास बिश्नोई, आकाश बिश्नोई, प्रवीण माली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!