गणतंत्र दिवस को उत्साह एवं हर्ष के साथ मनाएं : जिला कलेक्टर
सांचौर। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए कार्यक्रम एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियों हेतु विभागवार कार्य संपादित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था आदि आयोजन संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम चौधरी, उपखंड अधिकारी सांचौर बद्रीनारायण विश्नोई, उपखंड अधिकारी चितलवाना हनुमान राम चौधरी, सीएमएचओ डॉ एम एल कटारिया, सीबीईओ पूनम चंद बिश्नोई सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।