सांचौर। क्षेत्र के सरवाना उपखंड के भुवाणा गांव में अयोध्या से आए पूजित अक्षत और श्री राम मंदिर तस्वीर का पूजन और स्वागत कर घर-घर वितरण का कार्य शुरू किया। इस अवसर पर सरवाना उपखंड कार्यवाह गणपत सिंह परमार ने उपस्थित सभी सनातन वरिष्ठ श्रेष्ठ श्री राम भक्तों से हार्दिक निवेदन किया कि 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम लला की प्रतिष्ठा का भव्य महा महोत्सव है, इस हेतु आमंत्रण के रूप में आप सभी को यह पूजित अक्षत पीले चावल दिए जा रहे हैं तथा आप सभी को अपने गांव के मुख्य मंदिरों में ज्योत और हो सके तो 21 जनवरी 2024 की रात्रि को जागरण कर और 22 जनवरी 2024 को प्रात: श्री राम रक्षा स्तोत्र श्री हनुमान चालीसा विजय महामंत्र का जप और कीर्तन करें। बजरंग दल ग्राम व्यवस्था प्रमुख भेरदान ने बताया कि हम सभी आम सहमति से श्री शिव जी के मंदिर में 21 जनवरी 2024 को रात्रि जागरण तथा प्रात: 22 जनवरी 2024 को भजन कीर्तन करेंगे तथा 11:00 से 1:00 तक श्री राम लला प्रतिष्ठा महा महोत्सव का सीधा प्रसारण सामूहिक रूप से देखेंगे तथा सभी ग्राम वासियों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था करेंगे। तथा घर-घर अक्षत और श्री राम मंदिर की तस्वीर वितरण का दायित्व संभाला। इस अवसर पर पंडित लाभ शंकर, नरेंद्र कुमार दवे, जोगी दान, सामत दान, राणी दान, लक्ष्मण दान, वीर दान, प्रतापाराम रावाणा राजपूत, भीखाराम और देवसी राम मेघवाल उपस्थित रहे।