जालोर। राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 में प्रथम बार वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है जिसके तहत जालोर, आहोर, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में चतुर्थ दिवस शुक्रवार को होम वोटिंग के तहत गठित मतदान दलों ने मतदान करवाया गया।सांचौर के सांगवाडा में बूथ संख्या 177 के मतदाता 107 वर्षीय सुगी देवी ने होम वोटिंग के माध्यम से अपना मत डालकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई।जालोर विधान सभा में बूथ संख्या 230 में 97 वर्षीय पोसी देवी, भाग संख्या 231 में 85 वर्षीय उदय सिंह, रानीवाडा के बूथ संख्या 190 धुलिया में मुंग कवंर, बूथ न. 232 में 85 वर्षीय पंखु देवी, परावा के बूथ संख्या 171 में जोधाराम, कवराडा के भाग संख्या 151 में मोहन सिंह ने होम वोटिंग कर लोकतंत्र में आस्था व्यक्त की।बुजुर्ग मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन चुनावों में वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग के प्रावधानों को प्रशंसनीय बताया।दिव्यांग मतदाताओं ने भी मतदान कर होम वोटिंग की सराहना की। विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर होम वोटिंग के तहत जिले की जालोर विधानसभा क्षेत्र की दिव्यांग मतदाता शांती देवी ने भी उत्साहपूर्वक होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया।