सांचौर। प्रदेश स्तरीय राशन डीलर संघ समिति के आह्वान पर राशन डीलरों ने विभिन्न समस्याओंं के समाधान की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में राशन डीलर सरकार के प्रत्येक आदेश की पालना पुरी ईमानदारी से कर रहा है। लेकिन राशन डीलर के परिवार का पालन-पोषण करने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड रहा है। राशन डीलर के परिवार के पालन पोषण हेतु विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सरकार कदम उठाकर राशन डीलरों के परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध होने में सरकार सहयोग कर सकती है, सरकार के द्वारा राशन डीलरों के हित के लिए उचित कदम उठाया जाऐ। ज्ञापन में बताया कि माह सितम्बर 2023 से माह फरवरी 2024 तक का कमीशन जल्द दिलवाया जाए, अन्नपूर्णा फुड पैकेट वितरण का कमीशन दिलवाया जाए, राशन डीलरों का 26 रूपये का कमीशन काटा गया था जिसको दिलवाया जाए, वर्ष 2019 एवं वर्ष 2023 में राशन डीलर से गेंहू के रूपये लेकर बाद में नि:शुल्क वितरण करवाया गया था, मार्च अप्रैल 2019 एवं जनवरी 2023 की अन्तर राशि का भुगतान भी करवाया जाए। राशन डीलरों के भरण-पोषण हेतु 30,000 अक्षरे तीस हजार रूपये मासिक कमीशन व मानदेय जिस रूप में सरकार दिलाना चाहे वर्तमान में गुजरात सरकार मिनिमम इनकम गारटी दे रही है। मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के भरण-पोषण हेतु पचास लाख रूपये परिवार के भरण-पोषण हेतु दिये जाए, राशन वितरण करते समय एवं एफसीआई से गेंहु प्राप्त करते समय गेंहु के स्टॉक में गेंहु कम पड़ जाता है तो उस हेतु 2 प्रतिशत सीजत दिलवाई जाये। वर्तमान में राजस्थान में लगभग 27500 डीलर एवं पुरे भारत वर्ष में 600000 डीलर कार्य कर रहे है। राजस्थान में 70 प्रतिशत की मासिक आय 4000 से लेकर 8000 रूपये तक है। अत: प्रत्येक राशन डीलर को परिवार के भरण-पोषण हेतु तीस हजार रूपये मासिक तक आमदनी को बढाया जाये। समस्या का समाधान जल्द करवाने का कष्ट करावे। जब तक सम्पर्ण कमीशन एवं अन्य समस्याओं का समाधान सप्ताभर में समाधान नही होता है। तो हमे मजबुरण धरने पर बैठना पडेगा। समस्त राशन डीलर 1 मार्च से समाधान होने तक वितरण व्यवस्था बंद रखेगे जिस में वितरण संबन्धित समस्त समस्यों की जिम्मेदारी संबन्धित विभाग की रहेगी। इस दौरान जिलेभर के राशन डीलर मौजूद थे।