सांचौर। जिला कलक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप, आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतदान तिथि व समय से संबंधित पोस्टरों का विमोचन किया। इस पोस्टर में वोटर हैल्पलाईन, सक्षम, सी-विजिल व केवाईसी एप के द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई है।उन्होंने कहा कि मतदाता लोकतंत्र के पर्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अवश्य मतदान करें।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, एसीईओ हनुमानाराम बेनीवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी सुनील कुमार उपस्थित रहे।