सांचौर। फलोदी में आयोजित राज्य स्तरीय 19 वर्षीय छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में सांचौर की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। आज टीम के सांचौर पहुंचने अमृता देवी बिश्नोई चौराहे पर सभी खिलाड़ियों तथा तीजा बिश्नोई टीम प्रभारी का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवा कर स्वागत और अभिनंदन किया गया फिर वहां से डीजे के साथ जुलूस के रूप में रानीवाड़ा चार रास्ता, विवेकानंद सर्किल, सब्जी मंडी, दरबार चौक होते हुए खेल कार्यालय सांचौर पर आकर पूरी हुई। विजयी जुलूस का बाजार में जगह–जगह पर स्वागत किया। सभी के लिए ज्यूस की व्यवस्था पीके सारण बी. ढाणी ने की। इस दौरान रामजी लाल जेवरिया डीईओ सांचौर, कोजाराम पूर्व डीईओ, रामेश्वरी, प्रभुराम प्राचार्य, जगदीश गोदारा खेल प्रभारी(मा.), गजेसिंह जिला संयोजक सॉफ्टबॉल, पूनाराम साहू खेल प्रभारी(प्रा.), हरिराम सारण कमालपुरा, संजय विश्नोई खारा, सॉफ्टबॉल चयन समिति सदस्य पाबूराम अगार और सुरेश कुमार सिद्धेशवर, घेवर चंद डावल, राजूराम फालना, वाधु जाजूसन सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।