योजना के लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित हुई योजना की राशि
सांचौर। इन्दिराा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में वर्चुअल माध्यम से लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया।जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव के दौरान इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के खाते में योजना की राशि सीधे स्थानांतरित की गई।जिले में आयोजित हुए लाभार्थी उत्सव में बड़ी संख्या में इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी भाग लिया।इस अवसर पर जिला कलेक्टर पूजा पार्थ, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, उपखंड अधिकारी सांचौर बद्रीनारायण विश्नोई,रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक प्रदीप परिहार, विकास अधिकारी मानसिंगाराम सोलंकी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्रामर महेंद्र, हरीश सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।