सांचोर। निकटवर्ती बोरली गांव में मंगलवार को अयोध्या से आए पूज्य अक्षत का ग्रामीणों द्वारा गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान बालिकाओं ने मंगल गीत गाते हुए गांव के मुख्य मार्ग से कलश यात्रा निकाल कर विभिन्न मंदिरों में अक्षत का स्वागत किया। वही घर घर पर अक्षत बांट कर 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। इस दौरान भल सिंह राव, जगत सिंह, नारायण सिंह, उम्मेद सिंह, करण सिंह, गुमान सिंह, कृष्ण सिंह, छोग सिंह, मफत सिंह, मदरूप सिंह, नारायण सिंह, रिडमल सिंह, गुमान सिंह, जेरुपी सिंह, शैतान सिंह, भूर सिंह, आशुसिंह, लाल सिंह, पहाड़ सिंह जे, पांचाराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।