विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर पलादर और विरोल बड़ी में आयोजित
सांचौर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का परिलाभ दूर-दराज के इलाक़ों में बैठे प्रत्येक व्यक्ति को मिले और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। यह विचार ग्राम पंचायत मुख्यालय पलादर और विरोल बड़ी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपखंड अधिकारी और शिविर प्रभारी बद्रीनारायण ने व्यक्त किए। इस अवसर विकसित भारत वेन का स्थानीय जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मंगलगान करते हुए स्वागत किया। एसडीएम ने भारत सरकार और पंचायती राज, विभाग राजस्थान सरकार के दिशा-निर्देशानुसार विकसित की परिसंकल्पना को साकार करने के लिए विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में शिविर में मौज़ूद सैंकड़ों ग्रामीणों को जानकारी देकर, उनका लाभ लेने का आह्वान किया। शिविर में मौक़े पर सैकड़ों लाभार्थियों को केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पहुँचाया गया। इस अवसर पर एसडीएम बद्रीनारायण और पंचायत समिति प्रधान श्रीमती कैलाश पुरोहित ने शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र वितरित कर सम्मानित किया। शिविर में विकास अधिकारी अणदाराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी घेवरचंद, सहायक विकास अधिकारी मासिंगाराम, सरपंच पलादर भंवरलाल गोयल, सरपंच विरोल बड़ी पीराराम चौधरी सहित सभी विभागों के अधिकारी, कार्मिक और सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।