सुरावा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत श्रमदान किया
सांचौर। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सुरावा में सरपंच खानसिह देवड़ा के निर्देशन में कचरा मुक्त भारत की थीम पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एक तारीख-एक घंटा का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम विकास अधिकारी बिजलाराम देवासी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं खंड विकास अधिकारी हनुमान के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत श्रमदान किया गया। ग्राम पंचायत के ग्राम टिटोप और सुरावा बस स्टैंड, आम चौहटा, मुख्य आबादी क्षेत्र, शिव मंदिर परिसर भूमि में साफ-सफाई की गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगाई गई अमृत वाटिका में भी श्रमदान कर निराई गुड़ाई की गई, पौधों को पानी पिलाया गया। साथ ही ग्राम पंचायत के धार्मिक स्थलों एवं सरकारी कार्यालयों परिसरों में भी साफ-सफाई की गई है। इसी क्रम में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा बैठक का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर सहकारी समिति अध्यक्ष नेपालसिंह देवड़ा, वार्डपंच वालाराम चौधरी, रूडाराम चौधरी, भीखाराम देवासी, कनिष्ठ लिपिक कमला विश्नोई, पंचायत शिक्षक नरेन्द्र कुमार विश्नोई, मेट मूलाराम गणेशाराम, कृष्णराम मेघवाल सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।