-विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार के बजट घोषणा व विधायक मद से स्वीकृत कार्यों का कार्यक्रम
सांचौर। श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई विधानसभा क्षैत्र में राज्य सरकार के बजट घोषणा व विधायक मद से स्वीकृत कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन व उद्घाटन समारोह 24 व 25 सितम्बर को करेंगे। कांग्रेस कार्यालय से प्रेसनोट जारी कर बताया कि सुखराम विश्नोई राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार के कार्यकाल में विधानसभा क्षैत्र सांचौर में राज्य सरकार के बजट घोषणा व विधायक मद से स्वीकृत कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन व उद्घाटन समरोह 24 व 25 सितम्बर को रखा गया हैं। 24 सितम्बर रविवार को केरिया, विरावा, मणोहर गांव में पानी ओएचएसआर टंकी निर्माण हेतु भूमिपूजन दोपहर 3.00 बजे, श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान मंदिर मेघावा में विधायक मद से निर्मित टीन सेड व उप स्वास्थ्य केन्द्र मेघावा के नवीन भवन का लोकार्पण साय 4.00 बजे, नवसृजित ग्राम पंचायत सिपाहियों की ढाणी के पंचायत भवन का उदघाटन, नव क्रमौन्नत राउमावि सिपाहियों की ढाणी का उदघाटन, विधायक मद से निर्मित सार्वजनिक सभाभवन निर्माण कार्य सिपाहियों की ढाणी व रायपुरिया का उदघाटन कार्य साय 4.30 बजे वहीं 25 सितम्बर 2023 सोमवार को जिला अस्पताल सांचौर का भूमिपूजन जिसका निर्माण 41 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण होगा सुबह 9.00 बजे, गंगा-जमना गौधाम पथमेड़ा गौ चिकित्सालय माखुपुरा सांचौर का भूमि पूजन सुबह 9.30 बजे, बोरला तालाब 3 करोड़ रूपये की लागत से सौन्दर्यकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन सुबह 10.00 बजे, स्मृति वन में विशाल 61 फीट भगवान शिव की प्रमिता का लोकार्पण सुबह 10.30 बजे, शहिद मॉ अमृतादेवी प्रतिमा का अनावरण नेशनल हाईवे 68 पर एलआईसी चौराय के पास सुबह 11.15 बजे, नव क्रमौन्नत राउमावि चारणीम का उदघाटन दोपहर 12.15 बजे, महात्मा गांधी अंग्रेजी मिडियम विधालय आकोडिया का उदघाटन समय दोपहर 1.15 बजे, सीसी सड़क गांधव बाखासर रोड़ से ऐचरों व सारणों की ढाणी ग्राम विरावा तक का लोकार्पण दोपहर 2.00 बजे, नव सृजित ग्राम पंचायत पलादर के नव निर्मित पंचायत भवन का उदघाटन साय 3.00 बजे किया जाएगा। समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामवासियों से अपील हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम स्थल पर समय पर पहुॅचें।