किशोरियों ने अपने मत के महत्व को समझकर बालपंच चुना


-एजुकेट गल्र्स संस्था की ओर से बालसभा का गठन
सांचौर/चितलवाना। एजुकेट गल्र्स की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनेरिया में बाल सभा गठन का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय समन्वयक ओमप्रकाश पंवार ने बताया कि जिला प्रबंधक रजनीश शर्मा के दिशा निर्देशन व बीपीओ प्रकाश सारण के निर्देश पर बालसभा का गठन किया। जिसमें कक्षा 6 7-8 की किशोरियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बाल सभा के माध्यम से किशोरियों के नेतृत्व कौशल का विकास करने के लिए बाल सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि एजुकेट गल्र्स उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल सभा के माध्यम से बालिकाओं के साथ जीवन कौशल शिक्षा पर कार्य करती है। जिसका उद्देश्य जीवन कौशल शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं में आत्मनिर्णय, आत्म नियंत्रण आत्म सम्मान तथा तर्क संवाद की क्षमताओं का विकास करते हुए नेतृत्व क्षमता को उभारना है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के साथ बालिकाओं के जीवन में हो रहे परिवर्तन और प्रभाव को समझने का प्रयास किया गया है।इस दौरान दस जीवन कौशलों पर चर्चा की गई। वहीं गठन से पूर्व किशोरियों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि अपने-अपने मत से किस प्रकार से देश के भविष्य का निर्माण करता है। वहीं चुनाव प्रक्रिया में बाल सभा के चुनाव हेतु किशोरियों का नामांकन भर गया। वही चुनाव चिन्ह आवंटित करते हुए उनके प्रचार के लिए समय देते हुए किशोरियों ने अपने अपने पक्ष में प्रचार किया गया। सभी किशोरियों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए चुनाव में भाग लिया। अध्यापक के नेतृत्व में मतगणना पूर्ण की गई।जिसमें सबसे ज्यादा हवासिंह को मत मिले। जिन्हें बालपंच चुना गया। इसी प्रकार बालपंच सहित 13 पदों पर उम्मीदवारों के चुनाव संपन्न कराए गए। वहीं अपने-अपने पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार बिश्नोई, अध्यापक शीशराम सैनी, प्रिति झाझडिया, अनिल मीणा, विक्रम मीणा, लक्ष्मणाराम, जरीना बानो सहित कई मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!