जालोर। सूरजपोल के बाहर सारणेश्वर मंदिर में चल रहे राम रसोड़ा में सोमवार को पावागढ़ से रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रियों का स्वागत किया गया। पुजारी मांगी दास ने बताया कि पैदल संघ के सदस्य हाथ में 52 फीट रामदेवजी की ध्वजा लेकर रामदेवरा जाते समय यात्रियों ने रात्रि विश्राम किया। इस दौरान महंत शीतलाईनाथ महाराज की मौजूदगी में पैदल यात्रियों का स्वागत किया गया गया। इस दौरान मैनाराम, मनोज, कमलेश, केशव, मुन्न महाराज, सत्यप्रकाश रामावत, मदनलाल माली, तरूण दवे व रमेश पुरोहित आदि उपस्थित रहे।