पीएचडी स्कॉलर प्रवीण सोलंकी को मिली डॉक्टर की उपाधि


सांचौर। जिले के बागली निवासी प्रवीण कुमार पुत्र वरधाराम सोलंकी को जय नारायण व्यास विश्विद्यालय जोधपुर से रसायन विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। पीएचडी उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने यह रिचर्स जय नारायण व्यास विश्विद्यालय के अस्टिटेंट प्रोफेसर डॉ. अनुराग चौधरी के मार्गदर्शन में एवोल्यूशन एंड एलिमेंशन ऑफ सम ग्राउंड टॉक्सिकेटस इन गडरा रोड एरिया ऑफ थार डेजर्ट विषय पर किया है। तीनों सालों तक चले इस रिचर्स में जय नारायण व्यास विश्विद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर अनुराग चौधरी ने समय समय पर मेरा मार्गदर्शन करके बेहतर सुविधा भी उपलब्ध करवाई। गौरतलब है कि डॉ प्रवीण सोलंकी का हाल में आयोजित सेकण्ड ग्रेंड भर्ती परीक्षा में भी चयन हो चुका है। सोलंकी एकेडमिक रूप से शुरुआत में ही मेधावी व प्रतिभावान विद्यार्थी रहे है।


3 thoughts on “पीएचडी स्कॉलर प्रवीण सोलंकी को मिली डॉक्टर की उपाधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!