सांचौर। जिले के राजकीय संस्थानों में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला मुख्यालय स्थित एआरओ कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय सांचौर, सरनाऊ, सीएमएचओ कार्यालय, कृषि विभाग कार्यालय, पशु चिकित्सालय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय सहित विभिन्न राजकीय कार्यालयों में आगामी लोकसभा चुनाव के तहत शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।