सांचौर। पुलिस ने मंगलवार देर रात को बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 985 कार्टून अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पाली रेंज पुलिस महनिरीक्षक राघवेन्द्र सुहास एवं पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देशानुसार तथा पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के तहत थाना प्रभारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में मय जाब्ता द्वारा मंगलवार देर रात को धमाणा गांव की सरहद में नेशनल हाईवे के किनारे खड़े कंटेनर को लेकर ड्राइवर से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद कंटेनर की तलाशी ली तो अंदर हेंडीक्राफ्ट सामान की आड़ में अवैध शराब के 985 कार्टून भरे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब बरामद करके एक आरोपी ओम प्रकाश पुत्र जयकिशन बिश्नोई निवासी सुराचंद पुलिस थाना सरवाना को गिरफ्तार किया। आरोपी ओमप्राकश के विरूद्ध मुकदमा राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। आरोपी ओमप्रकाश से गहन पूछताछ की जा रही है।