रानीवाडा को सांचौर में शामिल करने का विरोध, 23 वें दिन भी आक्रोश जारी


-आजोदर ग्रामपंचायत के सैकड़ों लोगों ने धरना स्थल पर आकर सरकार को चेताया

जालोर/रानीवाड़ा। रानीवाडा संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे घरने में 23 वें दिन आजोदर ग्राम पंचायत के ग्रामीण जनों ने सरपंच विकास सोलंकी के नेतृत्व में रानीवाडा को सांचौर जिले में शामिल किए जाने के विरोध में आजोदर ग्राम पंचायत सम्पूर्ण बंद रखकर रानीवाडा पहुंच कर आक्रोश जताया। इस मौके पर आजोदर ग्रामपंचायत के सरपंच विकास सोलंकी ने कहा कि रानीवाडा क्षेत्र सांचौर जिले मे शामिल करने को लेकर कोई भी व्यक्ति किसी भी रुप से पसंद नहीं करते हैं। सरकार ने अधिसूचना जारी कर जालोर जिले का पुन गठन कर सांचौर को नया जिला बनाया उसके लिए सरकार का धन्यवाद मगर रानीवाडा क्षेत्र की जनता की मांग के अनुसार रानीवाडा क्षेत्र के लिए भीनमाल को जिला घोषित किया जाए। भीनमाल जिले बनने के सभी मापदंडों पर खरा उतरता है इसलिए क्षेत्र वासियों की मांग के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित 36 कौमों की मांग के अनुसार रानीवाडा क्षेत्र को नवीन जिला भीनमाल बनाकर उसमें जोडे या फिर यथावत जालोर जिले में ही रखा जाए। जनभावना की कद्र करते हुए सरकार को जल्द ही फैसला लेना चाहिए ताकि क्षेत्र के आमजनता को राहत मिल सकें। समाजसेवी प्रकाश सेन ने कहा कि हमारी जनता सांचोर जिले में जाना नहीं चाहती इसे सरकार गम्भीरता से लेकर आमजन की आवाज का सम्मान करें।जब तक हमारी मांग पुरी नही की जाऐगी तब तक आजोदर ग्राम पंचायत की जनता भी रानीवाडा क्षेत्र के आमजन के साथ अनिश्चित कालीन घरना मे हिस्सेदारी निभाती रहेगी। व्यापार संघ के अध्यक्ष छैलसिंह सोलंकी ने कहा कि सांचोर लां एंड आर्डर की दृष्टि से एक शांत क्षेत्र नहीं है जो कभी आदर्श जिले का दर्जा हासिल नहीं करेगा और अगर ऐसा क्षेत्र हमारा जिला बनेगा तो हमारा और हमारे युवाओं के साथ आने वाली पीढ़ी के साथ कुठाराघात होगा ऐसा प्रतीत हो रहा है। सरकार जल्दी ही भीनमाल को जिला घोषित कर रानीवाडा क्षेत्र को उसमें शामिल करें ताकि क्षेत्र की आमजन को राहत मिल सकें। 27 वें दिन के घरना मे इस मौके पर रानीवाडा को सांचौर जिले से हटाकर भीनमाल नवीन जिला बनाकर उसमें जोडे या फिर यथावत जालोर जिले मे ही रखने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया गया। इस मौके पर रुपसिंह झाला, उप सरपंच भगराज पुरोहित, प्रकाश सेन, सुरेश जोशी, बाबूलाल मेघवाल, रिड़मलसिंह, कालुराम मोदी, रणजीतसिंह, नरसाराम मोदी, करमीराम चौधरी, हरीश प्रजापत, छगनसिंह, जगदीश जोशी, हरीश सेन, भीखाराम चौधरी, जूठाराम मोदी, बाबुलाल चौधरी, रमेश मोदी, श्रवण राणा, अरविंद मोदी, मफाराम ओढ़, मागारामा, करमीराम चौधरी सहित आजोदर ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोगों ने रानीवाडा को सांचौर में जोडने पर आक्रोश जता कर रानीवाडा को भीनमाल नवीन जिला बनाकर उसमें जोडऩे या जालोर जिले में ही यथावत् रखने की मांग की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!