जालोर। उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान मिशन-2030 के तहत उपभोक्ता जागरूकता के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर से दौड़ का आयोजन हुआ जिसे अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उपभोक्ता जागरूकता दौड़ में स्काउट, उपभोक्ता क्लब, एनसीसी व एनएसएस से जुड़े महाविद्यालय स्तर के 100 तथा सीनियर सैकण्डी स्तर के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर उपभोक्ता जागरूकता का संदेश देने के साथ ही राजस्थान मिशन-2030 के सुझाव देने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी रमेश खोरवाल, प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल व प्रदीप परिहार, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी झालाराम चौधरी सहित कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।