सांचौर। राजस्थान नर्सेस एसोसिएशन द्वारा नर्सेज की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा जिला के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई का स्वागत अभिनंदन पश्चात ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष जोगाराम पुरोहित ने बताया की राजकीय सेवा में 18 वर्ष एवं 27 वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त कर्मचारियों के एमएसीपी लगाने, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, राज्य बीमा पुस्तिका, जीपीएफ पुस्तिका आदि रिकॉर्ड पूर्ण कर ऑनलाइन करवाने, 2022-2023 एवं 2024 का बकाया डीए एरियर दिलवाने, वर्दी भत्ता दिलवाने, समीप सेवानिवृत्ति वाले कर्मचारियों की पेंशन प्रकरण की फाइल समय पर बनाकर जल्द निदेशालय भिजवाने तथा अन्य कई समस्याओं के बारे में सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई से मिलकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक ठाकराराम विश्नोई, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी किशनाराम विश्नोई, सांचौर ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा, लेबोरेटरी संघ के जिलाध्यक्ष गणपत लाल चौधरी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद नजीर, माधाराम पुरोहित, पूनमचंद विश्नोई केरिया, सांवलाराम देवासी, जुंजाराम पुनिया, सुगनी देवी और रेशमी देवी उपस्थित रहे।