सांचौर। निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डावल में माह के तीसरे शनिवार को निर्धारित थीम खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान के अंतर्गत विविध खेलों का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षक घेवर चंद बिश्नोई ने बताया कि हर माह के तीसरे शनिवार को नो बैग डे के अंतर्गत खेलकूद गतिविधियां संचालित की जाती हैं जिसका मूल आधार खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान रखा गया हैं। इसी संदर्भ में आज विद्यालय में कबड्डी, रग्बी फुटबॉल, टेबल टेनिस, रस्सीकुद, वॉलीबाल और शतरंज की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत बालक और बालिकाओ ने इसमें भाग लिया। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी स्थानीय विद्यालय की टीमें टेबल टेनिस और रुग्बी फुटबॉल में भाग लेने जा रही हैं। इस अवसर पर स्काउट मास्टर देराम राम, कनिष्ठ सहायक सुरेश गोदारा, व्याख्याता सदाराम सहित सैंकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।