रानीवाड़ा को सांचौर में जोड़ने के बाद, प्रतियोगी परीक्षा केंद्र नहीं देना अपमान जनक


रानीवाड़ा को सांचौर जिले मे मिलाने का 46वें दिन भी विरोध जारी
रानीवाड़ा। उपखण्ड क्षैत्र को सांचोर जिले में शामिल करने पर रानीवाडा क्षैत्र के 36 कौम के लोगो का अनिश्चितकालीन धरना 46 वें दिन भी जारी रहा। धरनार्थी मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने कहा कि सरकार कई सालों से सांचोर उपखंड क्षेत्र को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का सेन्टर नहीं दिया जाता था। फिर भी सरकार ने सांचोर जिला बनाया उसका हमें कोई विरोध नहीं परन्तु रानीवाड़ा क्षेत्र को रातों रात सांचोर जिले मे जोड़ने का क्षेत्र के आमजन मे घोर विरोध है। रविवार को आर ए एस प्री परीक्षा के सेन्टर से वंचित रखना रानीवाड़ा क्षेत्र वासियों का घोर अपमान है। पहले सांचोर उपखंड क्षेत्र को तो परीक्षा केंद्र से वंचित रखा जाता था मगर नवसृजित सांचोर जिला बनने के बाद पहली बार प्रतियोगी परीक्षा का भी केन्द्र नहीं देना अपने आप ही साबित कर रहा है कि रानीवाड़ा क्षेत्र के आमजन सांचोर जिला में क्यों नहीं रहना चाहते। जबकि जालोर जिले के सभी उपखंड क्षेत्र को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इससे रानीवाड़ा क्षेत्र की जनभावना को ठेस पहुंचाई गई, जो असहनीय है। धरनार्थियों ने नवसृजित सांचोर जिले मे रानीवाडा क्षेत्र को शामिल करने का लोगो मे भारी विरोध है। रानीवाडा संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को भी धरना जारी रहा। जहाँ पर रानीवाडा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या मे लोगो ने प्रदर्शन मे पहंुचकर शिरकत की एंव उन्होने भी रानीवाडा क्षैत्र को सांचोर जिले से हटाकर भीनमाल को नया जिला बनाकर रानीवाडा क्षेत्र को भीनमाल मे शामिल किया जाने या फिर रानीवाडा क्षैत्र को यथावत जालोर जिले मे रखने की मांग की है, धरने मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं सिलासन सरपंच वरधाराम माली, पंचायत समिति सदस्य सोनाराम चौधरी मेडा, समाज सेवी नारायण माहेश्वरी, सोमाराम चौधरी, शेरदान चारण, रमेश कुमार रावल, मसरु देवासी, छगनसिह देवल, भवराराम माली, जयंतिलाल पुरोहित, महेन्द्र माली, भीखाराम कटारिया, प्रेमाराम देवासी, लहेराराम पुरोहित, भुरीदेवी, वीजूदेवी मेघवाल, भूजीदेवी, देवाराम देवासी, प्रवीण गोयल, हुआदेवी, प्रेमसिंह, शारदा देवी, सीतादेवी चुन्नीदेवी, जितेंद्र सिंह, भारताराम, राजाराम मेघवाल सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे एवं लोगो मे विरोध नजर आया। वहीं धरना प्रदर्शन मे 36 कौम के लोगो मे रानीवाडा क्षैत्र को सांचोर जिले मे शामिल करने का विरोध जताकर सरकार से मांग की कि भीनमाल को जिला बनाकर रानीवाडा को उसमे शामिल किया जाए। वहीं लोगो ने जोरो से नारे भी लगाए। रानीवाडा तहसील को सांचोर जिले से हटाने एंव भीनमाल को नवीन जिला बनाकर उसमे रानीवाडा क्षैत्र को जोडने या फिर यथावत जालोर जिले मे रखने की मांग को लेकर 46 वें दिन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!