अमृत सोलंकी सांचौर
सांचौर। जिला मुख्यालय स्थित रावणा राजपूत समाज भवन में मेजर दलपत सिंह शैखावत का 105वां बलिदान दिवस कार्यक्रम 1008 सुंदर गिरी जी महाराज रतनपुरा धोरा के पावन सानिध्य में तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्र शेखर भंडारी, निरंजन प्रताप सिंह थानाधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव व चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह दूठवा के आतिथ्य में और रावणा राजपूत महासभा अध्यक्ष उदयसिंह बिजरोल गोलियां व युवाध्यक्ष भवानी सिंह चितलवाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मेजर दलपत सिंह देवली की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शहर के मुख्य मार्गो पर विशाल वाहन रैली निकाली गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रवण सिंह राव ने बताया की मेजर दलपत सिंह देवली पूरे भारत के गौरव के रूप में माने जाते हैं उन्होंने 105 वर्ष पूर्व अल्पायु में ही अदम्य साहस का परिचय देते हुए आधुनिक हथियारों से लैस तुर्की सेना का सामना तलवारों से करते हुए इजराइल के हैफा शहर को आजाद करवाया था। हिंदू सिंह दूठवा ने मेजर दलपत सिंह जी के पराकर्म की याद में सांचौर में मेजर दलपत सिंह जी देवली की प्रतिमा लगवाने तथा जिला मुख्यालय पर छात्रावास हेतु भूमि आवंटित करवाने का आश्वासन दिया। युवा अध्यक्ष भवानी सिंह चितलवाना ने बताया की मेजर दलपत सिंह जी के शौर्य को आज भी इजराइल की पाठ्यपुस्तको में पढ़ाया जाता हैं वहीं इजराइल की सेना 23 सितम्बर को हैफा डे के रूप में मनाते हुए मेजर दलपत सिंह को याद करती हैं मरणोपरांत मेजर दलपत सिंह देवली को इजराइल का सर्वोच्च सम्मान मिलिट्री क्रोस से नवाजा गया वहीं भारत के संसद भवन के आगे स्थित त्रिमूर्ति में एक मूर्ति मेजर दलपत सिंह जी की है जो उनके शौर्य की गाथा बयां करती हैं, युवाध्यक्ष ने रावणा राजपूत समाज की राजनेतिक अनदेखी किए जाने पर बोलते हुए समाज की विभिन्न मांगो का जिक्र किया। जिला प्रवक्ता नानजी सिंह कांटोल ने कहा की रावणा राजपूत समाज का इतिहास गौरवमय गाथाओं से भरा हुआ हैं मेजर दलपत सिंह शेखावत के नेतृत्व वाली सेना की टुकड़ी के सामने तुर्की और जर्मनी सेना महज एक घंटे में परास्त हो गई थी उनके वीरता को नमन करने भारत के प्रधानमंत्री इजराइल यात्रा के दौरान हैफा स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करके आए थे। कांटोल ने बताया की रावणा राजपूत समाज की राजनेतिक पार्टियों द्वारा नजरंदाज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं समाज की पूरे प्रदेश में करीब 50 लाख की आबादी हैं वहीं सांचौर विधानसभा में 22 हजार मतदाता हैं जो लोकतंत्र में बहुत बड़ी ताकत रखता हैं। समाज की ओर पांच सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में समाज बंधुओ ने भाग लिया।