ग्रामीण महिलाओं ने फीता काट कर किया उद्घाटन


आरडी फाउंडेशन का एक ही लक्ष्य निशुल्क, निस्वार्थ, वास्तविक गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा

आर डी फाउंडेशन का हुआ तीसरा वार्षिक उत्सव

जालोर। निकटवर्ती पावली गांव में मोबाइल हेल्थ वैन के तीन वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टेस्को के डायरेक्टर विशाल शुक्ला, आर डी के डायरेक्टर चेतन सिंह राठौड़, ग्रामीण सहकारी समिति बोरटा के अध्यक्ष मुकन सिंह राठौड़, सरपंच करताराम चौधरी, मगन चौधरी टारगेट डायरेक्टर, ओमप्रकाश पुनिया, जोगाराम चौधरी, रणजीत सिंह निम्बावास, खीमसिंह, कुंदन सिंह पादरा की उपस्तिथि में हुआ। इस अवसर पर टेस्को डायरेक्टर विशाल शुक्ला ने आर डी फाउंडेशन के कार्य की प्रशंसा की एवं उन्होंने कहा की आर डी फाउंडेशन का केवल एक ही लक्ष्य है निशुल्क, निस्वार्थ, वास्तविक गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा। फाउंडेशन हमेशा जरूरतमंद की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है। आर डी फाउंडेशन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चेतन सिंह राठौड़ ने कहा की पिछले तीन वर्षो से नियमित, निरंतर, समाज सेवा के कार्यों में अपनी अग्रणी एवं उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा की  फाउंडेशन के कार्य से प्रभावित होकर एक वर्ष के लिए टेस्कों ने मोबाइल हेल्थ वैन को गोद लिया है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा फीता काटकर वैन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को मगन चौधरी, अंकिता सिंह, सरपंच करताराम चौधरी, प्रिंसिपल ओमप्रकाश पुनिया, गजेंद्र सिंह निंबावास ने भी संबोधित किया। सीनियर मैनेजर गजेंद्र सिंह कारोला ने फाउंडेशन द्वारा तीन वर्ष तक किए गए कार्यों का प्रतिवेदन पेश किया। मंच संचालन मीठालाल जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर विक्रम सिंह राठौड़ फाउंडेशन ट्रस्टी, महेंद्र चौधरी, विक्रम सिंह, रणजीत सिंह, रेमंड पटेल, करण बारोट, गरिश्मा चौहान कारोला, जितेंद्र सिंह, अरवा, मुस्कान, मोडाराम मेघवाल, जुजाजी चौधरी, पूर्व सरपंच करताराम चौधरी, रूपाराम माली, कृष्ण सिंह, शैतान सिंह, देवाराम देवासी सहित कई लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!