सांचौर में जगदगुरू रामानन्दाचार्य मार्ग का अनावरण


सांचौर। नगर परिषद सभापति नरेश सेठ, युवा नेता डॉक्टर भूपेंद्र बिश्नोई, वैष्णव समाज संस्थान अध्यक्ष उदाराम वैष्णव, शिक्षाविद डॉ. विष्णुदास वैष्णव, सत्येंद्र बिश्नोई, नगर परिषद पार्षद दिनेश वैष्णव, हरीश परमार, केवलचंद सेठिया, महेंद्र माली की मौजूदंगी में जगदगुरू रामानंदाचार्य मार्ग का अनावरण किया गया। डॉक्टर उदाराम वैष्णव ने जगतगुरू रामानंद आचार्य के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भक्ति आंदोलन का आधार पुरुष बताया। जगद्गुरु रामानंदाचार्य केवल वैष्णव समाज विशेष के ही नहीं संपूर्ण सनातन धर्म के सरक्षक के रूप में पूजे जाते हैं। इस अवसर पर वैष्णव समाज के प्रबुद्धजन राधेश्याम वैष्णव, एडवोकेट अशोक वैष्णव आमली, गोकुलदास डी. वैष्णव, उत्तमदास केरिया, नरपतदास केरिया, कृष्णदास जानवी, विष्णुदास बी. वैष्णव, उदाराम पी1 वैष्णव, प्रभुदास अचलपुर, भगवानदास, विठलदास, रघुवरदास, रमेशदास, एडवोकेट रामाराम वैष्णव, एडवोकेट गणपत वैष्णव, एडवोकेट बंशीदास, एडवोकेट महेंद्र कुमार, गिरधर वैष्णव, अशोक यू. वैष्णव, नरोत्तम वैष्णव, योगेश वैष्णव, श्रवनदास, ध्यानदास, गिरीश, किशोर वैष्णव, बाबूदास, वखतराम, पन्नादास धमाणा सहित समाज के सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!