लाभार्थियों ने अपने-अपने सपनों व पालना को झुलाया
सांचौर। शुक्रवार को स्थानीय तपागच्छ उपाश्रय में कलिकुंण्ड तीर्थोधारक परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय राजेन्द्र सुरी म. सा. के समुदाय के साध्वी तत्त्वरंजीता श्री म. सा. आदि ठाणा ०३ की निश्रा में भगवान महावीर स्वामी का जन्म वांचन हुआ। साध्वीजी ने कहा कि जन्म वांचन महोत्सव के तहत महावीर स्वामी जी के माता त्रिशलादेवी को गजवर, वृषभ, सिंह, लक्ष्मी, फुल माला, चन्द्र, सुरज, ध्वज, कलश, पदम सरोवर, क्षीर समुन्द्र, रत्नाकर, देवविमान, रत्नराशिएव निर्धुमअग्नि के कुल चौदह सपनों रात्रि देखा गया श्री संघ को दर्शन करवाया महोत्सव में श्रद्धालुओं ने चौदह सपनों के चढ़ावें बोले तथा शेठ हरखचंद सरदार मल बुरड़ हस्ते सभापति नरेश शेठ द्धारा महावीर स्वामीजी के पालना का चढ़ावा लिया। लाभार्थीयों ने अपने-अपने सपनों व पालना को झुलाया। महावीर स्वामीजी का जन्म वांचन होते ही श्रद्धालुओं ने त्रिशला नन्दन वीर की जय बोलो महावीर की जय घोष से पंडाल गुंज उठा और एक दूसरे को खोपरा प्रसादी खिलाकर बधाई दी। इस दौरान श्री तपागच्छ जैन संघ की और से लडु की प्रसादी प्रभावना वितरण कि गई जन्म वांचन के बाद चारों ओर ढोल नगाड़े शंखनाद की गुंज सुनाई दे रही थी। सपनों के चढ़ावें के लाभार्थी गजवर, जावतराज्रजीतमल बोहरा, वृषभ शाह पूनमचंद मावाजी अंगारा परिवार, केसरीसिंह, शाह सोहनराज किस्तुरचंद मेहता परिवार, लक्ष्मीजी शाह बच्छराज कलाजी चंदन, फुलमाला शाह पारसमल चंदन, दलीचंदजी रायचंद चंदन परिवार, सुरज शाह पारसमल मानमल संघवी, ध्वजा शाह केसरीमल सागर संघवी, कल्श शाह मंदरुपचंद मुणोत परिवार, पदमसरोवर, शाह अमलुकचंद बुरड़ परिवार, क्षीर समुन्द्र शाह पारसमल हंजारीमल बोहरा, देवविमान शाह शान्तिलाल मांगीलाल विषपाहार परिवार, रत्नराशी शाह पुखराज पीराजी डोसी, निर्धुमअग्नि शाह बाबुलाल उम्मेदमल बोहरा परिवार द्वारा चढ़ावें लेकर सभी लाभार्थी परिवारों ने श्री संघ को दर्शन करवा कर उल्लास में नाच उठें महिला द्धारा मंगल गीत गाकर सभी को बधाई दी।