-युवक का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
इस दौरान परिजन और जीनगर समाज के लोग हुए एकत्रित
सांचौर। मूसलाधार बारिश के पानी में युवक बह गया था। कच्चे नाले का पानी सड़क बह रहा था इस दौरान अरविंद कुमार वहां से निकल रहा था, इसके बाद वह बारिश के पानी के तेज बहाव चल रहा था, जिसके बाद वह आगे कच्चे नाले में झांडियों की तरफ चला गया। बाजार से घर लौट रहे अरविंद कुमार पुत्र तलकाराम जीनगर, निवासी जीनगर कॉलोनी रविवार दोपहर को 4:30 बजे मूसलाधार बारिश के बाद बरसाती नाले में बह गया। प्रशासन ने देर रात तक खोजबीन की, फिर सफलता नहीं मिली, सोमवार सुबह शव बबूल की झांडियों एवं कच्चे नाले में मिलने के बाद प्रशासन को सूचना दी। वही एसडीआरएफ, नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला तथा एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में परिजन और जीनगर समाज के लोग राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए। युवक अरविंद कुमार जीनगर बीपीएल परिवार से है एवं स्वं मजदूरी करके घर का लालन पालन कर रहा था, अरविंद कुमार के परिवार में तीन लड़के ओर एक लड़की है। परिजनों को रो-रो कर बूरा हाल हो गया है। इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
अरविंद जीनगर की मौत के मामले को लेकर धरने पर बैठे
रविवार को हुई बारिश के पानी का तेज बहाव सड़क पर चल रहा था, इस दौरान युवक तेज बहाव में आगे चला गया, कच्चे नाले में झांडियों की तरफ चला गया। अरविंद जीनगर की मौत के मामले को लेकर परिजन ओर अन्य लोग जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान में अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष डाक्टर सुरेश सागर, समस्त व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू, पवनराज चौहान पार्षद, चतुरमल जीनगर पार्षद प्रतिनिधि, धर्माराम मेघवाल, अमराराम देवासी, रमेश बॉस, विष्णु जीनगर, परिजन सहित काफी संख्या में उपस्थित है।