सांचौर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने सांचौर शहर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेबारियों का गोलियां व अन्य राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों के लिए तैयार होने वाले पोषाहार की गुणवत्ता की जांच की तथा संबंधित कार्मिकों को पोषाहार बनाते वक्त साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों को पौष्टिक एवं गुणकारी पोषाहार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों से शैक्षणिक तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें जीवन में अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हुए बेहतर करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।